mahakumb

Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर 6 करोड़ श्रद्धालुओं कर सकते हैं स्नान

Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Jan, 2025 08:30 PM

6 crore devotees can take bath on mauni amavasya

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 29 मार्च को 6 करोड़ श्रद्धालु पवित्र श्रेणी संगम में सन्नान करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रधालुओं के प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं और भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन एनजीओ के अलावा...

नेशनल डेस्क, नरेश कुमार : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 29 मार्च को 6 करोड़ श्रद्धालु पवित्र श्रेणी संगम में सन्नान करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रधालुओं के प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं और भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन एनजीओ के अलावा तकनीक का बड़े स्तर पर सहारा लिया जा रहा है। 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन साढे तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी, जबकि पिछले महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने वालों का आंकड़ा करीब 4 करोड़ था। 

महाकुंभ में आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए पिछले 2 साल से तैयारियां की जा रही हैं। मेले का प्रबंधन देख रहे सह मेला अधिकारी अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया,'' महाकुंभ में भीड़ के प्रबंधन के लिए सबसे पहले सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए काम किया गया । इस काम में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अलावा पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले ही प्रयागराज को आने वाले तमाम रास्तों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया था कि ताकि श्रधालुओं को आने में परेशानी ना हो।'' इसके अलावा भीड़ के प्रबंधन के लिए एआई का सहारा लिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 1800 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा प्रयागराज के सीटी में 1200 के करीब कैमरे लगे हैं। इन सारे कमैरों को मोनीटर करने के लिए 4 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर का नेतृत्व आईपीएस अमित कुमार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एआई तकनीक वाले कमैरे किसी भी क्षेत्र में आने वाली भीड़ में शामिल लोगों की संख्या का क्षेत्र के हिसाब से अंदाजा दे रहे हैं। इससे हमें क्षेत्र में बढ़ने वाली भीड़ का अंदाजा हो रहा है औऱ इसके साथ ही हमें उन क्षेत्रों का भी अंदाजा मिल रहा है जहां कम भीड़ है। यदि किसी क्षेत्र में भीड़ बढ़ती है तो उस क्षेत्र की भी़ड को अन्य क्षेत्र की ओर डायवर्ट करने के लिए जमीनी स्तर पर 60 हजार के करीब पुलिस औऱ सुरक्षाबलों के जवान काम कर रहे हैं।

इन सारे जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब तक प्रयास सफल रहे हैं। विवेक  चतुर्वेदी ने बताया, ''पिछली बार कुंभ मेले के दौरान 20 से 25 करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी और इस बार ये आंकड़ा 40 से 45 करोड़ पहुंच सकता है। रोजाना करीब 20 लाख श्रद्धालु प्रयागराज में आ रहे हैं और इनके प्रबंध के लिए प्रशासन ने जबरदस्त तौयारियां की हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!