mahakumb

करोल बाग में सिलेंडर विस्फोट में 6 दमकलकर्मी घायल, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Aug, 2024 10:52 PM

6 firemen injured in cylinder explosion in karol bagh

मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार को आग बुझाते समय एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से छह दमकलकर्मी झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क : मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार को आग बुझाते समय एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से छह दमकलकर्मी झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर करोल बाग में एक इमारत में आग लग जाने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "जब हमारे अग्निशमन कर्मी इमारत के अंदर आग बुझाने का काम कर रहे थे, तभी एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण वे घायल हो गए।"

अग्निशमन कर्मियों को बीएलके अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान फायर स्टेशन अधिकारी बत्ती लाल और फायर ऑपरेटर दीपांकर, संदीप, अभिजीत, राहुल राणा और प्रदीप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीन मंजिला इमारत में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट था। आग पर दो घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!