Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Dec, 2024 08:59 AM
दिल्ली के छह स्कूलों को आज तड़के एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने इन स्कूलों के परिसर की तलाशी शुरू कर दी। धमकी मिलने वाले स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार), कैम्ब्रिज स्कूल (श्री निवासपुरी), डीपीएस...
नॅशनल डेस्क। दिल्ली के छह स्कूलों को आज तड़के एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने इन स्कूलों के परिसर की तलाशी शुरू कर दी। धमकी मिलने वाले स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार), कैम्ब्रिज स्कूल (श्री निवासपुरी), डीपीएस (ईस्ट ऑफ कैलाश), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी), दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सफदरजंग एनक्लेव), और वेंकटेश पब्लिक स्कूल (रोहिणी) शामिल हैं।
इन स्कूलों ने तुरंत अपने अभिभावकों को मैसेज भेजा और कहा कि वे अपने बच्चों को आज स्कूल न भेजें।
धमकी वाले ईमेल में क्या था?
ईमेल में धमकी देने वाले ने कहा कि स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं और इन विस्फोटकों को स्कूल में बच्चों के बैग में छिपाया गया है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि एक गुप्त डार्क वेब समूह और रेड रूम इस घटना में शामिल हैं। ईमेल में यह कहा गया कि बम बहुत शक्तिशाली हैं जो स्कूल की इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसके अलावा धमकी में यह भी लिखा था कि 13 और 14 दिसंबर को स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) होनी है और यह दोनों दिन बच्चों और उनके माता-पिता के स्कूल में मौजूद रहने का अच्छा मौका होगा। इसलिए 13 और 14 दिसंबर को बम धमाका किए जाने की धमकी दी गई।
पुलिस की जांच और अफवाह की संभावना
पुलिस ने कहा कि उन्हें धमकी के बाद तुरंत कार्रवाई की और सभी संबंधित स्कूलों की जांच शुरू कर दी। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने स्कूलों की तलाशी ली लेकिन अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या यह धमकी जानबूझकर भेजी गई है ताकि शरारत की जा सके।
दिल्ली में इससे पहले भी कई स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है। हर बार पुलिस ने इन धमकियों की जांच की लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुई। हालांकि इस बार भी कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है लेकिन पुलिस हर स्थिति को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले ईमेल में बम धमाकों की बात कही गई थी लेकिन जांच में अब तक कोई भी बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे स्कूलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं और इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की धमकियों को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें।