mahakumb

6 अमेरिकी सांसदों ने रिश्वत घोटाले में गौतम अडानी के खिलाफ नए अटॉर्नी जनरल को लिखा पत्र

Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2025 12:12 PM

6 us congressmen write to new attorney general against adani s indictment

अमेरिका के छह सांसदों ने नवनियुक्त अटॉर्नी जनरल को अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा लिए गए ‘‘संदिग्ध' फैसलों के खिलाफ पत्र लिखा है। इनमें कथित रिश्वत घोटाले में उद्योगपति गौतम ...

Washington: अमेरिका के छह सांसदों ने नवनियुक्त अटॉर्नी जनरल को अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा लिए गए ‘‘संदिग्ध'' फैसलों के खिलाफ पत्र लिखा है। इनमें कथित रिश्वत घोटाले में उद्योगपति गौतम अडानी के समूह के खिलाफ अभियोग का मामला भी शामिल है। सांसदों ने पत्र में आशंका जताई कि इससे ‘‘करीबी सहयोगी भारत के साथ संबंध खतरे में पड़ सकता है''।

यह भी पढ़ेंः-ट्रंप की हमास को खुली चेतावनी- सभी इजराइली बंधक शनिवार तक रिहा न किए तो ‘आ जाएगी ‘तबाही '
 

लांस गुडेन, पैट फॉलन, माइक हरिडोपोलोस, ब्रैंडन गिल, विलियम आर. टिम्मोंस और ब्रायन बेबिन ने 10 फरवरी को अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पामेला बेदी को पत्र लिखकर ‘‘जो बाइडेन के प्रशासन के तहत DOJ द्वारा लिए गए कुछ संदिग्ध निर्णयों की ओर ध्यान आकर्षित किया''। उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली के ठेके हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः-सऊदी की छात्रा को एक ट्वीट के लिए मिली 34 साल की सजा, लेकिन अब...     
 

अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि यह बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई, जिनसे अडानी समूह ने परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थें। अमेरिकी कानून विदेशी भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई करने की अनुमति देता है, बशर्ते कि उनमें अमेरिकी निवेशकों या बाजारों से जुड़े कुछ संबंध शामिल हों। अदाणी समूह ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!