6 साल बाद कश्मीर के अनंतनाग रेलवे स्टेशन से निकला 114185 रुपए जमा ना करवाने का जिन

Edited By Utsav Singh,Updated: 23 Sep, 2024 08:17 PM

6 years a genie of not depositing rs 114185 anantnag railway station

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में भी अब सरकारी खजाने में धनराशि न जमा कराने कि आग पहुंच गई है जिसका जिन अब 6 साल बाद निकल कर बाहर आया है और कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे की ओर से इस कार्य को अंजाम देने वाले सिंदूरा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज...

नेशनल डेस्क : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में भी अब सरकारी खजाने में धनराशि न जमा कराने कि आग पहुंच गई है, जिसका जिन अब 6 साल बाद निकल कर बाहर आया है और कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे की ओर से इस कार्य को अंजाम देने वाले सिंदूरा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज को बाकायदा यानी मेजर पेनल्टी चार्ज शीट जारी कर दी गई है।  जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन पड़ने वाले अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन सुपरिटेंडेंट की ओर से वर्ष 2018 के दौरान 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक का कैश बैक में जमा नहीं करवाया गया था जिसके कारण इस मामले पर कई सालो तक परदा ही पडा रहा।

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब फिरोजपुर रेल मंडल कि वाणिज्य शाखा की ओर से इस बात की भनक लगने के उपरांत जांच पड़ताल करवाई गई और इस मामले की जांच के तहत बाकायदा टीम की तैनाती भी की गई। रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर वैली के अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन सुपरिटेंडेंट की ओर से 6 दिसंबर से 10 दिसंबर 2018 की अवधि के दौरान स्टेशन पर यात्रियों से होने वाली बुकिंग धनराशि को बैंक में जमा नहीं करवाई गई थी और जो धनराशि इन दिनों तक जमा नहीं करवाई गई थी उसका आंकड़ा करीब 114185 रुपए बैठता है और सरकारी पैसा बैंक में ना जमा करवाने के उपरांत इस मामले पर कई वर्षों तक किसी की निगाह भी नहीं पड़ी। 

हालांकि, जब यह मामला फिरोजपुर मंडल की वाणिज्य शाखा के अधीन पहुंचा तो तुरंत ही ऑपरेटिंग शाखा से जुड़े इस कर्मचारी के मामले की परत खोलने के लिए टीम का गठन कर दिया गया और मामले की तह तक पहुंचाने के लिए कई कार्य किए गए अधिकारियों का कहना है कि 114185 रुपए रेलवे की धनराशि को बैंक में नहीं जमा करवाए गए थे बावजूद इसके अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन सुपरिटेंडेंट को तब्दील करके सिंदूरा रेलवे स्टेशन पर  इंचार्ज भी तैनात कर दिया गया था लेकिन तब यह मामला सामने आया तो रेलवे की ओर से इस पर कारवाई की गई है। 

जब फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी संघ बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाणिज्य शाखा की ओर से कहीं पर भी ऐसे होने वाले कार्य को तेजी से और सखती से निपटाया जा रहा है और इसके तहत ही सिंदूरा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज मोहम्मद इकबाल को यानी मेजर पेनल्टी चार्ज शीट जारी कर दी गई है और हालांकि उनकी ओर से धनराशि का यह आंकड़ा बैंक में जमा करवाया जा चुका है बावजूद इसके रेलवे कड़ी कार्रवाई के फिराक में है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!