Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Feb, 2025 09:43 AM
![7 people died after drinking poisonous liquor in bilaspur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_06_485421263shrab-ll.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में पिछले चार दिनों में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में उन चारों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में पिछले चार दिनों में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में उन चारों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना में मृतकों में गांव के सरपंच रामाधर सुन्हाले का भाई भी शामिल है। सरपंच ने कहा कि पिछले चार दिनों में गांव में कुल नौ लोगों की मौत हुई है। जब प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस गांव में पहुंची तो उन्हें सिर्फ एक शव मिला बाकी सभी शवों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया था। उस एक शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_12_191928115jeri.jpg)
वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है और शराब के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गांव में शराब पीने से हुई मौतों ने पूरे इलाके में डर और हड़कंप मचा दिया है।