Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Sep, 2024 06:56 PM
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली गिरने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना 8 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहतरा (लटुवा) में हुई।
नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली गिरने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना 8 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहतरा (लटुवा) में हुई। बारिश के दौरान लोग भीगने से बचने के लिए तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
बिजली गिरने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव भी जिला अस्पताल लाए गए हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।