mahakumb
budget

कोटा में दर्दनाक हादसा, स्कूल में टॉयलेट की दीवार से 7 वर्षीय छात्रा की मौत, 3 टीचर सस्पेंड

Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Feb, 2025 11:37 PM

7 year old girl dies after falling from toilet wall in school

राजस्थान के कोटा में एक सरकारी स्कूल में शौचालय की दीवार ढहने से सात वर्षीय बच्ची दब गई जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क : राजस्थान के कोटा में एक सरकारी स्कूल में शौचालय की दीवार ढहने से सात वर्षीय बच्ची दब गई जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद जिला शिक्षा विभाग ने कथित लापरवाही के लिए शनिवार को स्कूल के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया और विस्तृत जांच के आदेश दिए। क्षेत्राधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि दरबेची गांव के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहली कक्षा की छात्रा रोहिणी शुक्रवार दोपहर को उस समय घायल हो गई जब वह शौचालय के अंदर थी।

उन्होंने कहा कि जर्जर शौचालय की दीवार बच्ची पर गिर पड़ी जिससे वह दब गई। पुलिस ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने लड़की के माता-पिता को इसकी सूचना दी, जो उसे सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे कोटा के एक निजी अस्पताल ले गए जहां शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को लड़की के माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना से गुस्साए लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दरबेची रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अलावा उप अनुमंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को 5.50 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि परिवार को मौके पर ही 3.50 लाख रुपये सौंप दिए गए तथा शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!