Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Jan, 2025 02:51 PM
दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। इस आरोपी ने 700 महिलाओं को ठगा है।
नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट पुलिस की साइबर टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। इस आरोपी ने 700 महिलाओं को ठगा है। तुषार ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके Bumble, Snapchat जैसे चैटिंग ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस के अनुसार, तुषार ने 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती की और उनका भरोसा जीतने के बाद उनसे प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मंगवाए।
सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो बरामद
पुलिस ने बताया कि जब लड़कियां आरोपी को अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेज देतीं, तो वह उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था। अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती, तो वह धमकी देता था कि वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा। तुषार से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने Bumble पर 500 और Snapchat और WhatsApp पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया था। उसके पास कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं।
छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई
इस मामले की शुरुआत एक दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा की शिकायत से हुई। छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। छात्रा ने बताया कि उसने जनवरी 2024 में Bumble ऐप पर एक शख्स से दोस्ती की थी, जिसने खुद को अमेरिका बेस्ड मॉडल बताया। इसके बाद दोनों ने Snapchat और WhatsApp पर बात करनी शुरू की। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो मांगे और बाद में उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने पैसे की मांग की, और दबाव में आकर छात्रा ने थोड़ी रकम दे दी। लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई, जिसके बाद छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी तुषार बिष्ट का खुलासा
पुलिस ने आरोपी तुषार बिष्ट को शकरपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया। तुषार के पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ। तुषार ने BBA किया था और नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहा था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ने अन्य लड़कियों को इस तरह के अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी है।