Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2025 09:13 PM
मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के अनुसार 2024 में राज्य में मादक पदार्थों के सेवन के कारण 11 महिलाओं सहित 71 लोगों की मौत हुई है। आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि 2023 में दर्ज की गई मौतों की संख्या से यह मामूली रूप से कम थी।
नेशनल डेस्क : मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के अनुसार 2024 में राज्य में मादक पदार्थों के सेवन के कारण 11 महिलाओं सहित 71 लोगों की मौत हुई है। आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि 2023 में दर्ज की गई मौतों की संख्या से यह मामूली रूप से कम थी। साल 2023 में मादक पदार्थों के सेवन के कारण कुल 74 लोगों की मौत हुई थी।
आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के प्रवक्ता पीटर जोहमिंगथांगा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘उनमें से अधिकांश की मौत हेरोइन के सेवन के कारण हुई।'' सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1984 में पहली बार मादक पदार्थों से संबंधित मौत की सूचना मिलने के बाद से राज्य में मादक पदार्थों के सेवन के कारण 230 महिलाओं सहित कुल 1,881 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिजोरम में शराब पर प्रतिबंध है और राज्य म्यांमा से मादक पदार्थों की तस्करी से जूझ रहा है। यह छोटा पहाड़ी राज्य म्यांमा और बांग्लादेश के साथ 828 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।