Edited By Radhika,Updated: 05 Dec, 2024 04:05 PM
आए दिन सोशल मीडिया पर हैरीनजनक तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं। इनमें कुछ खबरें सच होती और कुछ झूठ। इन दिनों एक और पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
नेशनल डेस्क: आए दिन सोशल मीडिया पर हैरीनजनक तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं। इनमें कुछ खबरें सच होती और कुछ झूठ। इन दिनों एक और पोस्ट काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें एक 75 साल के बूढ़े ने 20 साल की जवान लड़की से शादी की है और उसके पहले भी 8 बच्चे हैं।
यह पोस्ट @funny_way786 इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है जो हरियाणा के पलवल का है। खबर वायरल होने के बाद इसे लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिला, जिससे बचने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट से सुरक्षा मांगी।
<
>
हाईकोर्ट से मांगी थी सुरक्षा-
एक मीडिया कंपनी द्वारा बताया गया कि यह घटना 2021 में हुई थी और उस समय बुजुर्ग 67 साल का था और लड़की 19 साल की थी। उक्त शख्स के 7 बच्चे थे। अपनी सेफ्टी को लेकर उन्होंने हाइकोर्ट से डिमांड की। उस वक्त पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने पलवल जिला पुलिस को आदेश दिया था कि वो एक टीम तैयार, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हों।
लोगों ने दी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं-
पोस्ट वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने कहा- ‘अवतार लो प्रभु, दुनिया संकट में है!’ वहीं दूसरे ने कहा- ‘अब मैं जाऊं तो जाऊं कहां?’