Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Oct, 2024 01:31 PM
तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित दो निजी स्वायत्त कॉलेजों और आठ स्कूलों को गुरुवार को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की तलाश के लिए त्रिची बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को स्कूल भेजा गया।
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित दो निजी स्वायत्त कॉलेजों और आठ स्कूलों को गुरुवार को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की तलाश के लिए त्रिची बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को स्कूल भेजा गया।
इन कॉलेजों और स्कूलों को मिली धमकी
पुलिस ने बताया कि 180 साल पुराने प्रतिष्ठित संस्थान सेंट जोसेफ कॉलेज (स्वायत्त), होली क्रॉस कॉलेज (स्वायत्त) फॉर विमेन के अलावा कैंपियन एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, समाध हायर सेकेंडरी स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, आचार्य शिक्षा मंदिर स्कूल (सीबीएसई), राजम कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल और अमृता विद्यालयम स्कूल समेत शहर और जिले के ग्रामीण इलाकों के आठ स्कूलों को
आज सुबह एक ईमेल मिला जिसमें धमकी दी गई कि संस्थानों में बम विस्फोट किया जाएगा।
खोजी कुत्तों को भी लगाया गया
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तमिलनाडु बम जांच एवं निपटान दस्ते (बीडीडीएस) और तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मियों के साथ अलग-अलग समूहों में बंट गए और संस्थानों के परिसर के अंदर गहन जांच की। खोजी कुत्तों को भी सेवा में लगाया गया। अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है तथा तलाश अभी भी जारी है।
बम की धमकी एक अफवाह- पुलिस
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि बम की धमकी एक अफवाह है। यद्यपि ईमेल भेजने वाले का नाम श्वेता बालकृष्णन बताया गया है, फिर भी साइबर अपराध शाखा पुलिस द्वारा प्रेषक का पता लगाने तथा उस इंटरनेट प्रोटोकॉल पते का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है, जहां से शैक्षणिक संस्थानों को मेल भेजा गया है।
स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी
पिछले कुछ सप्ताहों में तमिलनाडु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। इससे पहले, गत 29 अगस्त को इरोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल तथा उसके सलेम, तिरुचिरापल्ली और तिरुनेलवेली परिसरों को बम की धमकी वाले फर्जी ई-मेल प्राप्त हुए थे, जबकि मदुरै के चार सीबीएसई स्कूलों को भी गत 30 सितंबर को इसी प्रकार की धमकी मिली थी।