mahakumb

प्रयागराज महाकुंभ में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, ट्रैफिक व्यवस्था हुई बेहाल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Feb, 2025 07:09 PM

8 thousand vehicles are coming every hour in prayagraj maha kumbh

प्रयाग महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। आज सोमवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 82.97 लाख तीर्थयात्रियों ने स्नान किया, और दोपहर 2 बजे तक कुल 92.97 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके थे।

नेशनल डेस्क : प्रयाग महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। आज सोमवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 82.97 लाख तीर्थयात्रियों ने स्नान किया, और दोपहर 2 बजे तक कुल 92.97 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। अब तक महाकुंभ में 43.57 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं।

भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक किलोमीटर दूर जाने के लिए आठ किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ रहा है। लोग कहते हैं कि पहले कभी इतनी बड़ी परेशानी नहीं हुई थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रविवार को 330 ट्रेनों से 12.5 लाख यात्री प्रयागराज पहुंचे थे। आज मेला क्षेत्र से 130 ट्रेनों का संचालन किया गया है। पिछले तीन दिनों में प्रयागराज में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं, और हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी पहुंच रहे हैं।

संगम जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि जाम 10 से 15 किलोमीटर तक फैल गया है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से आने-जाने वाले रास्तों पर भी जाम की समस्या है। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे हैं।

प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 2002, 2006, 2013 और 2019 में भीड़ के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। फाफामऊ ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं की गाड़ियां रेंग रही हैं और शहर के चारों ओर भारी जाम लग गया है। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. श्रद्धालु 20 किलोमीटर तक पैदल महाकुंभ की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर के बॉर्डर पर गाड़ियों को रोकने का फैसला लिया है, ताकि शहर में बड़े वाहन प्रवेश न कर सकें। मिर्जापुर में भी भारी भीड़ के कारण जाम लग गया है. वहां के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आने-जाने में कठिनाई हो रही है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!