Edited By Pardeep,Updated: 11 Feb, 2025 10:25 PM
![9 devotees returning from maha kumbh died in a road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_25_11376012900-ll.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे...
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के जबलपुर और मैहर जिलों में मंगलवार सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे ऐसे स्थानों की यात्रा करते समय खुद को जरूरत से ज्यादा न थकाएं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने वाहन चालकों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त आराम और नींद लेने का मौका दें।
जिलाधिकारी दीपक कुमार सक्सेना ने मीडिया को बताया कि जबलपुर में सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीमेंट से लदे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से तेलंगाना लौट रहे इस वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिनी बस में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से राजमार्ग पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए। जिलाधिकारी और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक बाद में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मिनी बस के पीछे चल रहा एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी-एक वाहन)' भी उसी ट्रक से टकरा गया, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। मुख्यमंत्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और पार्थिव शरीर को पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
नादान देहात थाना प्रभारी के.एन. बंजारे ने बताया कि मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर कंचनपुर गांव के पास सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एसयूवी सवार लोग प्रयागराज के महाकुंभ से इंदौर लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को अमरपाटन में प्रारंभिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके।