Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Aug, 2024 08:13 PM
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के लिए पद की शपथ ले चुके हैं और उनका हालिया बयान भारत के लिए चेतावनी भरा है।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें अत्याचार में भी 'वोट बैंक' दिखाई देता है, वो जनता के हितैषी नहीं हो सकते हैं। योगी ने शनिवार को यहां मिल्कीपुर में अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा और ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज व ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की दिव्य-भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''नकारात्मक शक्तियों के मन में आपके प्रति सम्मान नहीं बल्कि दिखावटीपन है।''
योगी ने सवाल करते हुए कहा कि ''जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं।'' मुख्यमंत्री ने अयोध्या में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की ओर इशारा करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पुलिस ने 30 जुलाई को 12 साल की लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी संचालक मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गत दिनों विधानसभा में कहा था, ‘‘यह अयोध्या का मामला है। मुईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या के सांसद (अवधेश प्रसाद) की टीम का सदस्य है। वह 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।''
अयोध्या जिला प्रशासन ने मुईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला उसे ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन का आरोप है कि यह बेकरी तालाब को पाटकर बनाई गई थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर निकट भविष्य में उपचुनाव होना है, जो अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है। हालांकि, अभी निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और नौ बार विधायक रह चुके अवधेश प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और उन्होंने 2024 में सपा के टिकट पर ही फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार अयोध्या में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''विगत सात साल में अयोध्या को नयी पहचान मिली है, ये पहचान आसानी से नहीं, बल्कि लंबे संघर्ष के बाद मिली है और इसे बचाए रखने का दायित्व भी अयोध्यावासियों का होना चाहिए।'' उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि वहां प्रताड़ित होने वाले 90 प्रतिशत हिन्दू दलित समाज का हिस्सा हैं, मगर वहां के हिन्दू यहां के वोट बैंक नहीं हैं तो सभी के मुंह सिले हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू होना गलती नहीं है, बल्कि सौभाग्य है और उनकी रक्षा करना और पीड़ा के वक्त उनके साथ खड़ा होना हमारा दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो नकारात्मक ताकतें हैं, जो राम, कृष्ण को नहीं मानते, भारतीयता के प्रति सम्मान का भाव नहीं रखते, जो दुनिया के किसी कोने में कोई हिन्दू प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज नहीं उठा सकते, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि इससे यहां का उनका वोट बैंक न खिसक जाए। योगी ने कहा कि जिनको दुनिया में होने वाले अत्याचार में वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'राक्षसी प्रवृत्तियां' जब भी प्रबल हों, उनका मुकाबला करने के लिए हमें तैयार होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ''परिस्थितियां सम हों या विषम, कोई हमें हमारे मूल्यों से डिगा नहीं सकता।''
योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें अयोध्या धाम की पावन धरा पर श्री राम दरबार के पवित्र विग्रहों और पूज्य संतों की प्रतिमाओं की स्थापना का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, ''अपने धर्माचरण से भारत भूमि को पवित्र करके श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन को अपने हाथों में लेने वाले पूज्य स्वामी मधुसूदन आचार्य जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य माधवाचार्य की दिव्य प्रतिमाओं की स्थापना का कार्य हुआ है।'' योगी ने कहा कि ''इन पूज्य संतों की साधना को मूर्त रूप देने के लिए न केवल आज अयोध्या विद्यापीठ के रूप में धर्म जागरण के बृहद कार्यक्रम को अपने हाथ में लिया गया है, साथ ही आधुनिक शिक्षा देने का कार्य भी किया जा रहा है।''