Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Feb, 2025 02:56 PM
![95 year old british indian passport going viral on social media](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_56_07469265092-ll.jpg)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट वायरल हुआ है जो लगभग 95 वर्ष पुराना है। यह पासपोर्ट एक इंटरनेट यूजर @LostTemple7 द्वारा शेयर किया गया था। इस पासपोर्ट में एक शख्स करतार सिंह का नाम लिखा है। यह पासपोर्ट ब्रिटिश सम्राट के...
नेशनल डेस्क। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट वायरल हुआ है जो लगभग 95 वर्ष पुराना है। यह पासपोर्ट एक इंटरनेट यूजर @LostTemple7 द्वारा शेयर किया गया था। इस पासपोर्ट में एक शख्स करतार सिंह का नाम लिखा है। यह पासपोर्ट ब्रिटिश सम्राट के मोनोग्राम के साथ रॉयल ब्लू रंग में था और थोड़ा घिसा हुआ दिखाई दे रहा था। पोस्ट के मुताबिक भारत की आजादी के बाद इस पासपोर्ट का इस्तेमाल बंद कर दिया गया था।
पोस्ट के शेयर होते ही इसे 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया और हजारों लाइक्स मिले। कई यूजर्स ने इसे "बेशकीमती संपत्ति" और "खजाना" करार दिया। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि इस पासपोर्ट को संग्रहालय में रखा जाना चाहिए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_50_144180482pass.jpg)
एक यूजर ने कमेंट किया, "मुझे मेरे पूर्वजों के ये ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट मिले हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "मेरे दादाजी के पास इनमें से एक था।"
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_50_143242735pasport.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब किसी ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट की तस्वीर वायरल हुई हो। इससे पहले एक यूजर ने अपने दादा का 90 साल पुराना ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट भी शेयर किया था। अंशुमान सिंह ने बताया कि उनके दादा का पासपोर्ट 1931 में लाहौर में जारी किया गया था और उनकी उम्र तब लगभग 31 साल रही होगी। उनका पासपोर्ट पंजाब राय का था और वह 1936 तक केन्या कॉलोनी और भारत में वैध था।