माता- पिता की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी, नेकटाई झूले में फंसने से 10 साल के बच्चे की मौत

Edited By Radhika,Updated: 31 Dec, 2024 02:51 PM

a 10 year old child died after getting stuck in a necktie swing

वडोदरा में एक दुखद घटना सामने आई है। यह घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। यहां पर रहने वाला रचित नाम का बच्चा अपने घर झूले पर स्टंट कर रहा था, तभी उसकी नेकटाई झूले के फंदे में फंस गई। टाई फंसने के कारण उसका गला घोंट गया और उसकी मौत हो...

नेशनल डेस्क: वडोदरा में एक दुखद घटना सामने आई है। यह घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। यहां पर रहने वाला रचित नाम का बच्चा अपने घर झूले पर स्टंट कर रहा था, तभी उसकी नेकटाई झूले के फंदे में फंस गई। टाई फंसने के कारण उसका गला घोंट गया और उसकी मौत हो गई।

जब यह घटना हुई तब लड़के की मां एक पड़ोसी के घर पर एक कार्यक्रम के लिए गई हुई थी। वहीं पिता दूसरे कमरे में थे। नवापुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमएस अंसारी ने बताया, “लड़का झूले पर स्टंट करने का आदी था, उसके परिवार ने हमें बताया है। हालांकि, उसने नेकटाई पहन रखी थी, जो झूले के फंदे में फंस गई और लटक गई। उसके पिता ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत उसे नीचे खींच लिया। माता-पिता उसे मांजलपुर के एक अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अंसारी ने कहा कि पुलिस ने शव को उसके माता-पिता को सौंपने से पहले शव परीक्षण के लिए भेजा।

इस घटना को लेकर बच्चे के माता- पिता को अपनी लापरवाही पर पछतावा है। वहीं लोगों का कहना है कि जब बच्चा घर में खेल रहा था तो उनके परिजनों को ध्यान देना चाहिए था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!