Edited By Radhika,Updated: 18 Jan, 2025 04:32 PM
दिल्ली में 10 साल की बच्ची माता पिता के डांटने के बाद घर से भाग निकली। इतना ही नहीं वह अपने साथ अपने 1 साल के भाई को भी लेकर गई। पुलिस ने उसे ढ़ूंढ निकाला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब बच्चों को ढूंढ बच्चों की मां ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में 10 साल की बच्ची माता पिता के डांटने के बाद घर से भाग निकली। इतना ही नहीं वह अपने साथ अपने 1 साल के भाई को भी लेकर गई। पुलिस ने उसे ढ़ूंढ निकाला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब बच्चों को ढूंढ बच्चों की मां ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई और FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू हुई।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच में कई सारे दल लगाये। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बच्चे बस में सवार होते हुए दिखे। अधिकारी ने बताया कि, “मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस नरेला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां GRP से बच्चों के मथुरा जाने का पता चला।” मथुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को जीआरपी द्वारा अपने संरक्षण में ले लिया।