Edited By Pardeep,Updated: 09 Apr, 2025 11:04 PM
महाराष्ट्र में ठाणे की एक विशेष अदालत ने बुधवार को जिले के मुंब्रा कस्बे में एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोपी 20 वर्षीय व्यक्ति को 16 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सोमवार की रात को हुए अपराध के लिए आसिफ अकबर मंसूरी को एक दिन...
ठाणेः महाराष्ट्र में ठाणे की एक विशेष अदालत ने बुधवार को जिले के मुंब्रा कस्बे में एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोपी 20 वर्षीय व्यक्ति को 16 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सोमवार की रात को हुए अपराध के लिए आसिफ अकबर मंसूरी को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि बिहार के बांका जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला आरोपी कथित तौर पर पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची को खिलौने का लालच देकर छठे तल पर स्थित अपने फ्लैट में ले गया और वहां उसका यौन उत्पीड़न करने के बाद उसका गला रेत दिया तथा शव को बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने मंगलवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।