Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Aug, 2024 02:55 PM
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग से पिस्तौल बरामद हुई है। बच्चा कल शनिवार (24 अगस्त) को अपने बैग में पिस्तौल रखकर स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की जानकारी...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग से पिस्तौल बरामद हुई है। बच्चा कल शनिवार (24 अगस्त) को अपने बैग में पिस्तौल रखकर स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार पिस्तौल का लाइसेंस उसके पिता के नाम पर है, जिनकी कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब एक स्कूली छात्र पिस्टल लेकर पहुंचा। बिहार में एक छात्र ने तो साथी के ऊपर फायरिंग कर दी थी।
बिहार के सुपौल जिले में एक 5 वर्षीय नर्सरी के छात्र ने अपने स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा और कक्षा 3 के एक 10 वर्षीय छात्र पर गोली चला दी। गोली छात्र के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना ने स्कूल में हड़कंप मचा दिया और स्कूल के प्रिंसिपल को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इन घटनाओं ने स्कूलों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है और यह स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।