Edited By Pardeep,Updated: 27 Dec, 2024 11:25 PM
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में पढ़ाई के लिए कथित तौर पर डांटने से नाराज 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में पढ़ाई के लिए कथित तौर पर डांटने से नाराज 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 12वीं कक्षा की छात्रा काजल सिंह के रूप में हुई है।
एसीपी ने बताया कि उसने अपने घर में छत के पंखे से स्टोल की मदद से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि काजल सिंह को उसके पिता जयवीर सिंह ने डांटा था, जो एसजी पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 वसुंधरा में रहते हैं। वह दिन में सो रही थी, इसलिए उसके पिता ने उसे पढ़ाई नहीं करने के लिए डांटा। पिता की डांट से काजल नाराज हो गई और गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली।
पिता ने जब अपनी बेटी को पंखे से लटकते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत स्कूल के कर्मचारियों की मदद से उसे उतारा और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।