Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Mar, 2025 01:03 PM

देश में जहां जनसंख्या वृद्धि एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है वहीं हापुड़ का इमामुद्दीन परिवार चर्चा का विषय बन गया है। इमामुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी ने हाल ही में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इस मामले ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है क्योंकि महिला ने...
नेशनल डेस्क। देश में जहां जनसंख्या वृद्धि एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है वहीं हापुड़ का इमामुद्दीन परिवार चर्चा का विषय बन गया है। इमामुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी ने हाल ही में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इस मामले ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है क्योंकि महिला ने डिलीवरी के दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची को जन्म दे दिया था।
क्या है पूरा मामला?
सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम इमामुद्दीन की पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उन्हें पहले पिलखुवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई और उसे जिला अस्पताल के पास ले जाया गया। अस्पताल के गेट तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसे और उसके नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया। दोनों की हालत अब स्थिर है और उन्हें घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में डिपोर्टेशन का अलर्ट: सैकड़ों छात्रों को मिला 'Self-Deport' Email
महिला के पहले बच्चे की उम्र 22 साल
गुड़िया इमामुद्दीन की पत्नी का पहला बच्चा 22 साल का है और इसके बाद उनके बाकी बच्चों का जन्म लगभग एक-एक साल के अंतराल पर हुआ है। हालाँकि गुड़िया के तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले के सामने आने के बाद से यह चर्चा का विषय बन गया है खासकर जब देश में 'हम दो, हमारे दो' का नारा दिया जा रहा है।
यह मामला न केवल हापुड़ बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है और लोग इस परिवार के बारे में जानने के लिए जुटने लगे हैं।