Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Dec, 2024 05:46 PM
महाराष्ट्र के जालना में क्रिकेट खेलते हुए एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 'क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच' के दौरान विजय पटेल नामक खिलाड़ी खेल रहे थे।
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के जालना में क्रिकेट खेलते हुए एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 'क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच' के दौरान विजय पटेल नामक खिलाड़ी खेल रहे थे। मैच के दौरान अचानक विजय पटेल पिच पर बैठ गए और उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। जब तक किसी को कुछ समझ आता, उनकी मौत हो चुकी थी।
विजय पटेल मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले थे। मैच के दौरान वह पूरी तरह से फिट और उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े। उनके साथी खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल सहायता को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विजय पटेल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, ऐसा अनुमान जताया जा रहा है। पुलिस और मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दुखद घटना ने जालना के लोगों और क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। आयोजन समिति ने मैच को तुरंत रद्द कर दिया और विजय पटेल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक गतिविधियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जो नियमित स्वास्थ्य जांच न कराए जाने के कारण हो सकता है।