बड़ी खबर: सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, बड़े फिल्म डारेक्टर का हुआ निधन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Feb, 2025 10:37 AM

a big film director died due to kidney failure

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस उमेश का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन किडनी फेलियर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुआ। वे अपनी बेहतरीन फिल्मों और निर्देशन के लिए बहुत प्रसिद्ध थे। उनकी कड़ी मेहनत और सिनेमाई योगदान ने साउथ...

नेशनल डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस उमेश का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन किडनी फेलियर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुआ। वे अपनी बेहतरीन फिल्मों और निर्देशन के लिए बहुत प्रसिद्ध थे। उनकी कड़ी मेहनत और सिनेमाई योगदान ने साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'अवले नन्ना हेंथी' और 'अन्नय्या थम्मय्या' जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। उनके निधन की खबर के बाद से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

79 साल की उम्र में निदान हुआ

एस उमेश का निधन बेंगलुरु में हुआ। वह लंबे समय से किडनी फेलियर और अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया था। इस दौरान उनकी किडनी खराब हो गई, जिससे उनकी सेहत और भी खराब हो गई। इसके बावजूद डॉक्टर उनका इलाज केवल दवाइयों के जरिए कर रहे थे, क्योंकि किडनी के इलाज के लिए डायलिसिस नहीं किया जा सकता था।

आर्थिक संकट के बीच भी जीते रहे थे

एस उमेश ने 2021 में अपनी किडनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें हर पांच दिन में एक महंगा इंजेक्शन लगवाना पड़ता था, जिसकी कीमत ₹2,000 थी। हालांकि, इस अपील के बाद लहरी म्यूजिक कंपनी के मनोहर नायडू और लहरी वेलु ने उनकी मदद की और ₹1 लाख की रकम दी थी। इसके बावजूद, उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार उनकी मृत्यु हो गई।

सिनेमा के कद्दावर शख्सियत

एस उमेश ने 1974 में सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर 1988 में उन्होंने 'अवले नन्ना हेंथी' से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और इसके बाद एस उमेश ने तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी फिल्में बनाई। खास बात यह है कि फिल्म के हिंदी वर्जन में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जो उनके करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई।

एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का योगदान

अपने 48 साल के करियर में, एस उमेश ने न केवल निर्देशन में महारत हासिल की, बल्कि फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया। उनकी बनाई एक और फिल्म 'बन्नी ओंडसाला नोडी' भी बहुत ही सफल रही थी। इस फिल्म में धीरेंद्र गोपाल और विनोद राज जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था। उनकी फिल्मों ने साउथ इंडस्ट्री को बहुत ही बेहतरीन और यादगार फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।

साउथ इंडस्ट्री में शोक

एस उमेश के निधन के बाद उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई मशहूर अभिनेता और निर्देशक उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर चुके हैं और उनके योगदान को याद किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!