Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Nov, 2024 10:53 PM
जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्री था, तब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सबसे शानदार तरीके से मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। इन पहलों में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन और सिख धर्म की मौलिक शिक्षा "एक ओंकार" को एयर...
नेशनल डेस्क : जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्री था, तब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सबसे शानदार तरीके से मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की गईं। इन पहलों में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन और सिख धर्म की मौलिक शिक्षा 'एक ओंकार' को एयर इंडिया के विमान पर चित्रित करना शामिल है।
From opening of the Sri Kartarpur Sahib Corridor, to painting the fundamental teaching of Sikhism ੴ 'Ek Onkar' on an @airindia aircraft that began operations between Sri Amritsar Sahib & London (Stansted) from 31st Oct 2019 when I was the Civil Aviation Minister, a host of… pic.twitter.com/1UHQktgDcF
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 18, 2024
यह सेवा 31 अक्टूबर 2019 से श्री अमृतसर साहिब और लंदन (स्टैनस्टेड) के बीच शुरू हुई थी। इन सभी पहलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू किया गया।