बड़ा हादसाः श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Pardeep,Updated: 20 Mar, 2025 06:31 AM

a boat full of devotees capsized 7 people died 8 were rescued

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माताटीला बांध में नौका पलटने से डूबे चार बच्चों समेत सभी सात लोगों के शव बुधवार को प्राधिकारियों ने बरामद कर लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को उस समय हुई जब नौका पर सवार...

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माताटीला बांध में नौका पलटने से डूबे चार बच्चों समेत सभी सात लोगों के शव बुधवार को प्राधिकारियों ने बरामद कर लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को उस समय हुई जब नौका पर सवार होकर 15 लोग खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला बांध के टापू पर स्थित एक मंदिर जा रहे थे। 

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया और सात अन्य लोग लापता हो गए। पिछोर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने बताया कि रात भर बचाव अभियान जारी रहा और बुधवार शाम तक सभी सात शवों को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सबसे आखिर में लापता लड़की कुमकुम (15) का शव बरामद किया गया और शाम के समय शव को बाहर निकाला गया। 

एसडीओपी ने बताया कि इससे पहले जो छह शव बरामद किये गये उनकी पहचान कान्हा (सात), शिवा (आठ), छाया (14), रामदेवी (35), लीला (40) और शारदा (55) के रूप में हुई है। जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई नाव पर सवार 14 वर्षीय लड़के जॉनसन लोधी ने साहस दिखाया और अपनी मां और चाची को डूबने से बचाया। बयान के मुताबिक, जॉनसन ने बचाव दल के आने तक उन्हें पानी में पकड़े रखा। बयान में बताया गया कि लड़के ने न केवल अपनी जान बचाई बल्कि वह अपनी मां और चाची की जान भी बचाने में सफल रहा। 

इस घटना में जीवित बची रामदेवी ने मीडिया से कहा कि नौका में नीचे से पानी घुसने लगा, जिससे वह कुछ ही समय में एक तरफ झुक गई। उन्होंने बताया कि हालांकि वह तैरना नहीं जानती थी, लेकिन फिर भी उसने पानी में अपने हाथ-पैर हिलाने शुरू कर दिए और समय पर उन्हें बचाने एक नौका वहां आ गई। रामदेवी ने कहा कि उन्हें उस नौका में खींच लिया गया जो पीड़ितों को बचाने के लिए आई थी। शिवपुरी के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि बचावकर्मियों ने रात में ही पीड़ितों का पता लगाने के प्रयास किए, लेकिन शव बुधवार को बरामद किए गए। 

उन्होंने बताया, ‘‘खासकर होली और रंगपंचमी के त्योहार के दौरान लोग बांध में द्वीप पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं।'' चौधरी ने बताया कि प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से कदम उठाएगा। उन्होंने बताया कि आठ लोगों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार रात मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!