mahakumb

महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का भीषण एक्सीडेंट, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Feb, 2025 01:20 PM

a bus devotees returning maha kumbh horrific accident 7 people died

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद आंध्र प्रदेश वापस लौट रहे थे। हादसा सिहोरा के मोहला और बरगी गांव के बीच हुआ,...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद आंध्र प्रदेश वापस लौट रहे थे। हादसा सिहोरा के मोहला और बरगी गांव के बीच हुआ, जब एक ट्रैवलर गाड़ी और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के दौरान ट्रैवलर गाड़ी के अलावा एक कार भी ट्रक से टकराई। हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए और फंसे हुए थे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।
PunjabKesari
आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के निवासी थे, जो महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी मदद में जुटे हुए थे। हादसे में घायल लोगों को सिहोरा के सरकारी अस्पताल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए शोक संदेश जारी किया। उन्होंने ट्वीट किया, "यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।" यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है, और प्रशासन इस समय घायलों को बेहतर इलाज देने और मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!