Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Feb, 2025 11:28 AM
गुजरात के डांग जिले में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। नासिक-सूरत हाईवे पर सापूतारा घाट के पास एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 50 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। हादसा 2 फरवरी, रविवार की सुबह...
नेशनल डेस्क. गुजरात के डांग जिले में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। नासिक-सूरत हाईवे पर सापूतारा घाट के पास एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 50 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। हादसा 2 फरवरी, रविवार की सुबह करीब सवा 4 बजे हुआ। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और शवों को कब्जे में लिया, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बस के ड्राइवर का नियंत्रण अचानक खो गया। घायलों ने पुलिस को घटना के बारे में बयान दिए हैं। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। इसके अलावा 2 अन्य घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक एस.जी. पाटिल ने हादसे की पुष्टि की।
कौन थे हादसे में मारे गए लोग?
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के रहने वाले थे। बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका शहर जा रही थी। इन श्रद्धालुओं ने 23 दिसंबर 2024 को धार्मिक यात्रा पर निकलने का फैसला किया था। यात्रा के दौरान ये लोग उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। चार बसों में सवार होकर ये श्रद्धालु यात्रा पर निकले थे।