Edited By Pardeep,Updated: 14 Apr, 2025 10:39 PM
उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारातियों से भरी एक बस के सोमवार को स्कूल की बाउंड्री से टकराकर पलट जाने से हडकंप मच गया। इस दुर्घटना में लगभग 12 बाराती घायल हो गए ,जिसमें एक की हालत गंभीर है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारातियों से भरी एक बस के सोमवार को स्कूल की बाउंड्री से टकराकर पलट जाने से हडकंप मच गया। इस दुर्घटना में लगभग 12 बाराती घायल हो गए ,जिसमें एक की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बस खनुआ से लौट रही थी और जब वह मऊरानीपुर थानाक्षेत्र से गुजर रही थी, उसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बस से बिगड़ गया और बस एक स्कूल की दीवार से टकराकर पलट गई। बस पलटने के बाद बारातियों में चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बारातियों को बाहर निकाला। घायलों को मऊरानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दीना (30) पुत्र जगननाथ की हालत गंभीर थी इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।