Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Feb, 2025 12:09 PM
![a bus of devotees returning from mahakumbh collided with a truck](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_08_552095824roadaccident-ll.jpg)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महाकुंभ में भाग लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
नेशनल डेस्क. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महाकुंभ में भाग लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे बस का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
कहां जा रहे थे यात्री?
बस में 57 यात्री सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में किशोरीलाल (60), कैलाशीबाई (54) और अशोक तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चमनलाल और पार्वती दो लोग घायल हो गए। इन दोनों का इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
सहायक उपनिरीक्षक (ASI) हरिराज सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।