दिल्ली: CISF ने IGI हवाई अड्डे पर संदिग्ध महिला से बरामद किया विदेशी नोटों का जखीरा, पूछताछ जारी

Edited By Pardeep,Updated: 24 Aug, 2022 10:26 PM

a cache of foreign notes recovered from suspected woman at igi airport

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपए मूल्य के डॉलर की कथित तौर पर तस्करी करने की कोशिश कर रही 50 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने

नई दिल्लीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपए मूल्य के डॉलर की कथित तौर पर तस्करी करने की कोशिश कर रही 50 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर महिला को रोककर उसकी तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला इंडिगो की उड़ान में इंदौर से आई थी और उसे से दुबई जाना था। 

उन्होंने कहा कि महिला ‘व्हीलचेयर' पर बैठी हुई थी और उसके अंतर्वस्त्रों से 32,300 डॉलर बरामद किए गए, जिनका मूल्य 25 लाख रुपए है। अधिकारी ने कहा कि महिला ने इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के बारे में न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही कोई वैध दस्तावेज पेश किया। अधिकारी ने कहा कि महिला को विमान से उतारकर आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!