Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Feb, 2025 02:45 PM
![a conspiracy was hatched to convert the entire neighborhood](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_44_1004495036-ll.jpg)
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित भरवारा स्टेट कॉलोनी में एक व्यक्ति पर ईसाई धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासियों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि राजीव लाल नाम का एक शख्स अपने घर में चर्च बनवाकर रविवार को 150-200 लोगों को...
नेशनल डेस्क: लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित भरवारा स्टेट कॉलोनी में एक व्यक्ति पर ईसाई धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासियों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि राजीव लाल नाम का एक शख्स अपने घर में चर्च बनवाकर रविवार को 150-200 लोगों को बुलाकर प्रार्थना करवाता है और इस दौरान धर्मांतरण भी कराया जाता है।
धर्मांतरण के आरोप और शिकायतें
राजीव लाल के पड़ोसी रितेश मिश्रा ने बताया का कहना है कि राजीव लोगों को घर और फ्लैट देने का लालच देकर धर्मांतरण करवाता है। इसके बाद, धर्मांतरण करने वालों से कहा जाता है कि वे और लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए लाएं। इसी तरह, इलाके के अन्य लोग भी आरोप लगा रहे हैं कि राजीव के घर आने वाले लोग खास समुदाय के लोगों को इस इलाके में बसा रहे हैं। ये लोग खाली ज़मीन को ज्यादा दाम पर खरीदते हैं और फिर मकान बनाकर उन लोगों को देते हैं, जो धर्म परिवर्तन करते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_308021963633.jpg)
'जो धर्मांतरण से इंकार करते हैं, उन्हें घर बेचकर जाने के लिए कहा जाता है'
स्थानीय निवासियों का कहना है कि राजीव लाल ने लगभग 5-6 साल पहले अपना घर बनवाया था और इसके कुछ ही समय बाद धर्मांतरण की घटनाएं शुरू हो गईं। धर्मांतरण करने वालों को घर और फ्लैट दिया जाता है, जबकि जो धर्मांतरण से इंकार करते हैं, उन्हें घर बेचकर इलाके से जाने को कहा जाता है।
इलाके में शांति बनाए रखने के लिए तैनात की गई पीएसी
स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में मौजूद 50 से अधिक लोगों को बाहर निकाला। इनमें कुछ महिलाएं भी थीं। पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर समझाया और कहा कि अगर इलाके का माहौल बिगड़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप को खारिज कर दिया, जिससे स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं हुए। इस घटना के बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_45_1391447296.jpg)
'हर रविवार को चर्च के बाहर पढ़ेंगे सुंदरकांड...'
वहीं, हिंदू समुदाय ने यह चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे चर्च को अपने तरीके से हटाएंगे और हर रविवार को चर्च के बाहर सुंदरकांड पढ़ेंगे। उनका कहना है कि पिछले 4-5 सालों से इलाके में जो अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए।