देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं की लगी बोली, श्रद्धालु ने 13,000 रुपए में खरीदा नींबू

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 05:42 PM

a devotee bought a lemon for rs 13 000

तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाले एक नींबू की 13,000 रुपए में नीलामी हुई। वार्षिक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में...

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाले एक नींबू की 13,000 रुपए में नीलामी हुई।

देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं श्रद्धालु
वार्षिक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में बुधवार मध्यरात्रि सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई। श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें एक नींबू, चांदी की एक अंगूठी और चांदी का एक सिक्का शामिल होता है। मंदिर के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शख्स ने 13,000 रुपए में खरीदा नींबू
थंगराज नामक व्यक्ति ने 13,000 रुपए में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपए में चांदी की अंगूठी खरीदी। रविकुमार और बनुप्रिया ने संयुक्त रूप से चांदी के सिक्के के लिए 35,000 रुपए की बोली लगाई।

'इन वस्तुओं को रखने से परिवार में आती है समृद्धि'
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के बाद, वस्तुओं को विशेष पूजा के लिए देवता के समक्ष रखा गया। श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि इन वस्तुओं को रखने से उनके परिवार में समृद्धि आती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!