Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 05:34 PM

मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाकर घूमता हुआ नजर आया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को फेंकने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाकर घूमता हुआ नजर आया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को फेंकने वालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
यह घटना रीवा शहर के एक व्यस्त इलाके की है, जहां यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। वीडियो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक के पास कबड्डी मोहल्ला में रिकॉर्ड किया गया था। पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरी बार है, जब नवजात शिशु के शव को फेंकने का मामला सामने आया है। यह दूसरा मामला है, जिसमें कुत्ता नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए घूमते हुए देखा गया है।

क्या कहती है पुलिस?
रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस बारे में बताया कि, “दो दिन पहले (मंगलवार) एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुत्ता एक नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था। यह दृश्य बहुत ही परेशान करने वाला था। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना के पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुत्ते को भगाने के बाद नवजात शिशु के शव को बरामद कर शवगृह में रख दिया गया।”
विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा, "हम उस व्यक्ति तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसने नवजात शिशु को फेंका। हम जनता से अपील कर रहे हैं कि इस मामले से जुड़ी जानकारी देने में वे मदद करें और उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।"
पुलिस अधीक्षक ने पहले भी नवजात शिशुओं के शव फेंके जाने के दो अन्य मामलों का जिक्र किया, जिसमें कुत्ते द्वारा नवजात का शव ले जाने का एक मामला (सरकारी) मेडिकल कॉलेज से जुड़ा था, जिसमें कार्रवाई की गई थी।