Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 12:02 PM
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन का लोको पायलट ट्रेन के अंदर एक हाथ से छाता पकड़े हुए है तो दूसरे हाथ से वह ट्रेन कंट्रोल कर रहा है।
धनबाद (झारखंड): सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन का लोको पायलट ट्रेन के अंदर एक हाथ से छाता पकड़े हुए है तो दूसरे हाथ से वह ट्रेन कंट्रोल कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो धनबाद रेल मंडल की पैसेंजर ट्रेन का है।
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पैसेंजर ट्रेनों के ड्राइवरों ने ट्रेनों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई गौर नहीं कर रहा था। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ धनबाद रेल मंडल प्रशासन हरकत में आ गया।
दरअसल, यहां कई पैसेंजर ट्रेनों के ड्राइवरों को ट्रेन चलाते वक्त छाता लगाकर बैठना पड़ता है क्योंकि इंजन बॉगी की छत टूटी हुई है। बारिश के मौसम में पानी लगातार टपकता रहता है जिससे बचने के लिए ड्राइवर छाता लेकर बैठते हैं।
वहीं वीडियो पर सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर ट्रेन ड्राइवर ही सेफ नहीं है तो पैसेजर की सुरक्षा तो गवान भरोसे है।