Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Mar, 2025 03:41 PM

ओडिशा के बालासोर जिले में रहने वाला एक व्यक्ति ने अपने बेटे को चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना खैरा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नरमा गांव में बुधवार रात को हुई। पुलिस के अनुसार,...
नेशनल डेस्क। ओडिशा के बालासोर जिले में रहने वाला एक व्यक्ति ने अपने बेटे को चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना खैरा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत नरमा गांव में बुधवार रात को हुई। पुलिस के अनुसार, जोगेंद्र सिंह शराब के नशे में घर लौटा और किसी बात पर विवाद होने पर उसने अपनी पत्नी मुनी सिंह की पिटाई करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जब उनके बेटे राजेश (17) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो जोगेंद्र ने गुस्से में चाकू उठाया और अपने बेटे के सीने में घोंप दिया। इसने बताया कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने घायल किशोर को ऊपाड़ा अस्पताल पहुंचाया और बाद में उसे सोरो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।