Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Nov, 2024 07:39 AM
कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में शनिवार रात एक युवक नशे की हालत में दूध की कड़ाही में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
नेशनल डेस्क : कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में शनिवार रात एक युवक नशे की हालत में दूध की कड़ाही में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना कानपुर के किदवई नगर चौराहे के पास स्थित हरि ओम स्वीट्स की दुकान पर हुई। बताया जा रहा है कि सुमेरपुर (हमीरपुर) निवासी मनोज कुमार नशे में धुत होकर दुकान पर आया और दूध की कड़ाही के पास खड़ा था। उसने अचानक कड़ाही में हाथ डाल दिया, जिससे कड़ाही पलट गई और दूध युवक पर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से जल गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
मनोज कुमार की मां ने बताया कि उनका बेटा कानपुर में अकेले रहता था और शनिवार रात नाश्ता करने के लिए दुकान पर गया था। उसे कड़ाही गिरने की घटना के बारे में नहीं पता। पुलिस ने रविवार सुबह बताया कि उनका बेटा मर गया।
दुकान मालिक जितेंद्र साहू ने कहा कि युवक शाम से ही नशे में था और दो बार दुकान के पास आया, तब उसे भगा दिया गया था। बाद में वह फिर से दुकान पर आया और नशे में कड़ाही के पास पहुंच गया। इस दौरान कड़ाही पलट गई। उन्होंने युवक पर पानी डाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से उर्सला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि नशे में युवक खुद कड़ाही के पास गया था, जिससे कड़ाही पलट गई और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।