mahakumb

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में DTC बस में लगी भीषण आग, पास खड़े वाहन भी जलकर खाक

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Sep, 2024 07:27 PM

a dtc bus caught fire in delhi s mahipalpur area

दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में यात्रियों को ले जा रही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क : दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में यात्रियों को ले जा रही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि डीटीसी की बस में अपराह्न 3.24 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

डीएफएसस के एक अधिकारी ने बताया कि 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की ‘लो-फ्लोर' बस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वसंत कुंज की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने के तुरंत बाद यात्री और वाहन चालक नीचे उतर गए।

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पास में खड़ी एक बाइक और एक स्कूटर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!