बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान ने की खुदकुशी, साहूकारों से इतने रुपए उधार लेकर की थी धान की खेती

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jan, 2025 11:36 PM

a farmer committed suicide after his crop was destroyed due to unseasonal rain

तटीय कृषि जिले केंद्रपाड़ा में बेमौसम बारिश के कारण हुई भारी फसल क्षति को सहन करने में असमर्थ एक किसान ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। औल पुलिस सीमा के तहत कोलाडीहा गांव के मृतक की पहचान 57 वर्षीय कैलाश चंद्र ढल के रूप में हुई है, जिसने कथित...

केंद्रपाड़ाः तटीय कृषि जिले केंद्रपाड़ा में बेमौसम बारिश के कारण हुई भारी फसल क्षति को सहन करने में असमर्थ एक किसान ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। औल पुलिस सीमा के तहत कोलाडीहा गांव के मृतक की पहचान 57 वर्षीय कैलाश चंद्र ढल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर व्यापक फसल क्षति के बाद यह कठोर कदम उठाया। 

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कैलाश ने स्थानीय साहूकारों से 2.5 लाख रुपए से अधिक उधार लेकर 8 एकड़ जमीन पर धान की खेती की थी। उन्होंने फसल के बाद कर्ज चुकाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं जब बेमौसम बारिश के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ। 

कर्ज चुकाने के विचार से परेशान और परेशान कैलाश मानसिक पीड़ा में था। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सोने चला गया। हालांकि, शनिवार की सुबह परिवार वालों को पता चला कि उसने जहर खा लिया है। उनके भतीजे कुमारसेन ढल के अनुसार, उन्हें औल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!