Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Feb, 2025 12:41 PM
![a gas cylinder caught fire sector 19 maha kumbh nagar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_36_558484838mahakumbh-ll.jpg)
महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में रविवार सुबह एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। यह घटना ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में सुबह करीब 11:20 बजे हुई।
नई दिल्ली: महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में रविवार सुबह एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। यह घटना ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में सुबह करीब 11:20 बजे हुई।
10 मिनट में आग पर पाया काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं और केवल 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में राजेंद्र जायसवाल नामक व्यक्ति का टेंट जल गया, जो कि कर्मा, प्रयागराज का निवासी है।
शर्मा ने यह भी कहा कि इस घटना में किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इससे पहले, 7 फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में भी आग लगी थी, जिसमें लगभग 20-22 टेंट जलकर नष्ट हो गए थे।