Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Apr, 2025 12:18 PM
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस समय चर्चा में है जिसमें एक लड़की गंगा नदी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उत्तरकाशी के...
नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मणिकर्णिका घाट पर एक महिला रील बनाते समय भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे के वक्त महिला की छोटी बच्ची चीख-चीखकर अपनी मां को पुकारती रही लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका।
रील बनाते हुए हुआ हादसा
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है जब महिला अपने परिवार के साथ उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर घूमने आई थी। वहां पर वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो (रील) बना रही थी। इस दौरान वह नदी के किनारे पानी में उतर गई। लेकिन भागीरथी नदी का बहाव इतना तेज था कि महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गई।
यह भी पढ़ें: "मैं जा रहा हूं..." टॉयलेट पेपर पर लिखकर छोड़ी नौकरी, वजह कर देगी हैरान!
बच्ची की चीख सुन लोग हुए हैरान
महिला की छोटी बच्ची इस पूरी घटना के दौरान पास ही खड़ी थी। जैसे ही उसकी मां बहना शुरू हुई वह घबराकर जोर-जोर से ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाने लगी। आसपास मौजूद लोग उसकी चीख-पुकार सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला तेज धारा में बह चुकी थी।
अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रशासन ने दी चेतावनी
वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी या झरनों के पास फोटो या वीडियो बनाते समय विशेष सावधानी बरतें। खासतौर पर भागीरथी जैसी तेज धार वाली नदियों में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है।