Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 02:58 PM

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। जिससे चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची...
नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। जिससे चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हादसा पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे पांडवगल्लू गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर दो व्यक्ति और दूसरी पर तीन युवक सवार थे। पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना के वक्त बस और दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार अधिक थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें....
- औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर चल रहे विवाद पर बोले मनोज मुंतशिर, कहा- सरकार उस पर शौचालय बनवा दे
भारत में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर अब प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद के बीच, मनोज मुंतशिर ने औरंगजेब की कब्र हटाने के बजाय उस पर शौचालय बनाने की सलाह दी है।