Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Feb, 2025 04:08 PM
![a hindu man married two muslim girls](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_06_578944302story-ll.jpg)
वैलेंटाइन डे प्यार और मोहब्बत का दिन माना जाता है। इस दिन का इंतजार प्रेमी-प्रेमिका बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस खास दिन के मौके पर हम आपको ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक हिंदू शख्स ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की।
नेशनल डेस्क. वैलेंटाइन डे प्यार और मोहब्बत का दिन माना जाता है। इस दिन का इंतजार प्रेमी-प्रेमिका बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस खास दिन के मौके पर हम आपको ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक हिंदू शख्स ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की।
अपनी दो मुस्लिम पत्नियों के साथ महाकुंभ पहुंचा हिंदू शख्स
महाकुंभ में एक और लव स्टोरी ने सभी को चौंका दिया। एक हिंदू शख्स तरुण गुप्ता अपनी दो मुस्लिम पत्नियों के साथ महाकुंभ पहुंचा। उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों के नाम अपनी पीठ पर गुदवाए हुए थे। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि प्यार और रिश्तों के लिए धर्म कोई दीवार नहीं है। तरुण गुप्ता की यह लव स्टोरी एक बार फिर से साबित करती है कि प्यार सीमाओं, धर्म और जाति से परे होता है। महाकुंभ में उनके इस अनोखे प्रेम संबंध ने सभी को हैरान कर दिया और यह संदेश दिया कि सच्चा प्यार किसी भी बंधन को नहीं मानता।
महाकुंभ में कई और लव स्टोरीज़
महाकुंभ में इस तरह की और भी लव स्टोरीज़ देखने को मिलीं, जो यह साबित करती हैं कि यहां आए लोग न केवल धार्मिक आस्थाओं को निभाने आए थे, बल्कि उन्होंने प्यार और रिश्तों के नए रूप भी देखे। इन लव स्टोरीज़ ने महाकुंभ को एक नया रंग दिया और इस जगह को केवल धार्मिक यात्रा का नहीं, बल्कि प्यार और एकता का प्रतीक भी बना दिया। इस वैलेंटाइन डे पर महाकुंभ में हुए इन अनोखे प्रेम विवाहों ने यह दिखाया कि प्यार की कोई सीमाएँ नहीं होतीं और यह सच्चा प्यार ही है, जो धर्म, जाति और सरहदों से ऊपर होता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_07_455588002hindu1.jpg)