Edited By Pardeep,Updated: 11 Nov, 2024 12:42 AM
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे खोल दिए गए थे, लेकिन दोपहर की आरती के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि फ्लाईओवर पार करते हुए श्रद्धालु नीचे तक कतारों में लग गए। होमगार्ड के इंचार्ज रमेश चंद ने व्यवस्था संभालते हुए भीड़ को छोटे-छोटे समूहों में व्यवस्थित किया, ताकि श्रद्धालु आराम से माता के दर्शन कर सकें।
वहीं, पंजाब के समाजसेवी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार और निकासी द्वार पर चाय-पानी की व्यवस्था की गई, जिससे भक्तों को काफी राहत मिली। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन और सुरक्षाबलों की ओर से किए गए प्रबंधों के चलते श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन कर सके, जिससे मंदिर परिसर में एक सकारात्मक माहौल बना रहा।