Edited By Pardeep,Updated: 09 Nov, 2024 10:19 PM
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर में शनिवार शाम नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे के पास मामूली आग लग जाने के बाद उसे अनिर्धारित स्थान पर रुकना पड़ा।
ठाणेः महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर में शनिवार शाम नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे के पास मामूली आग लग जाने के बाद उसे अनिर्धारित स्थान पर रुकना पड़ा। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम एक्सप्रेस से जुड़ी इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन के एक कोच के पास आग लगने के कारण शाहपुर तालुका के कसारा सिग्नल पर ट्रेन रुकी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना की जांच चल रही है।''