Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Nov, 2024 01:50 PM
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक बाजार में शुक्रवार को दिवाली के जश्न के दौरान आग लग जाने से कपड़ों की करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक बाजार में शुक्रवार को दिवाली के जश्न के दौरान आग लग जाने से कपड़ों की करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आग लग जाने से दुकान में रखे कपड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, "दीवाली की देर रात यूनिट-1 मार्केट इमारत क्षेत्र के भूमिगत बाजार में लगी आग के कारण कपड़ों की करीब 25 दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।''
अधिकारी ने बताया कि पांच दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग को पूरी तरह नियंत्रित करने में पांच घंटे का समय लगा। उनके अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि आग साड़ी की एक दुकान में लगी और इसके बाद आस-पास की दुकानों तक फैल गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने मे खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि भूमिगत बाजार के दोनों हिस्से बंद थे।