Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Feb, 2025 08:44 PM
दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र के पास लगी आग में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
नेशनल डेस्क : दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र के पास लगी आग में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया, ‘‘हमें शाम 4.52 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा।'' अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।