Edited By Pardeep,Updated: 11 Feb, 2025 10:37 PM
![a man entered the women s toilet in the hospital](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_34_54125284600-ll.jpg)
बिहार के सीवान जिले में एक अपराधी ने अस्पताल से भागने की कोशिश करते हुए एक गार्ड पर गोली चलाई, जिससे एक मरीज घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सद्दाम हुसैन नामक एक अपराधी ने आज अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए उसी...
नेशनल डेस्कः बिहार के सीवान जिले में एक अपराधी ने अस्पताल से भागने की कोशिश करते हुए एक गार्ड पर गोली चलाई, जिससे एक मरीज घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सद्दाम हुसैन नामक एक अपराधी ने आज अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए उसी अस्पताल ले आई। पुलिस को संदेह है कि गार्ड पर गोली चलाने वाला व्यक्ति सद्दाम हुसैन को मारने आया था।
अस्पताल के गार्ड ने शूटर अरबाज आलम को अस्पताल के महिला शौचालय में घुसते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।आलम शौचालय के अंदर जाने से पहले खुलेआम एक हैंडगन पकड़े हुए गलियारे से नीचे चला गया था।
पुलिस ने बताया कि जब आलम ने गार्ड के उसे भागने से रोकने के प्रयास का विरोध किया, तो गार्ड ने अपनी लाठी से आलम पर हमला कर दिया। इसके बाद आलम अस्पताल से बाहर भाग गया और गार्ड उसका पीछा करने लगा। बाहर पहुंचने पर आलम ने गार्ड पर कुछ गोलियां चलाईं, जो चूक गईं और स्थानीय निवासी आलोक तिवारी नामक मरीज को लगीं। पुलिस ने बताया कि तिवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल के गेट पर मौजूद अन्य गार्ड भी पीछा करने लगे और साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि आलम को जल्द ही उनके हवाले कर दिया गया है और उसके पास से दो गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह नशे में था।