Edited By Radhika,Updated: 16 Jan, 2025 11:46 AM
महाकुंभ से कई तरह के वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं। कभी विदेशी महिला श्रद्धालु,कभी खूबसूरत साध्वी का वीडियो वायरल हो रहा है। महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, जिस वजह से बहुत भीड़ रहती है।
नेशनल डेस्क: महाकुंभ से कई तरह के वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं। कभी विदेशी महिला श्रद्धालु,कभी खूबसूरत साध्वी का वीडियो वायरल हो रहा है। महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, जिस वजह से बहुत भीड़ रहती है। ऐसे में लोगों को अपनों से खो जाने का डर सताता रहता है। एक शख्स ने खोने से बचने के लिए एक गजब का जुगाड़ खोज निकाला है। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
<
>
अभी महाकुंभ चल रहा है और कई सारे लोग इसमें बस इसलिए जाने से डरते हैं कि भीड़ में वो कहीं खो न जाए। आपको भी शायद इस बात का डर हो। लेकिन एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ खोज निकाला जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स आगे चल रहा है और उसके पीछे परिवार वाले और रिश्तेदार नजर आ रहे हैं। वो खो न जाए इसलिए सभी को एक रस्सी से बांधा हुआ है मतलब एक रस्सी के अंदर सभी लोग साथ में चल रहे हैं। यह बहुत ही गजब का जुगाड़ है और इसलिए वीडियो वायरल हो रहा है।
यह वीडियो @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा- भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है, पूरे परिवार को रस्सी से बांध लिया ताकि महाकुंभ में खो न जाए।' इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। लोग इस पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि महिलाओं को इधर-उधर जाने की आदत होती है। दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि यह आदमी इतनी सारी महिलाओं को संभाल रहा है। तीसरे यूजर का कहना है कि यह तरीका सिर्फ इंडिया में ही ठीक है, बाहर नहीं चल पाएगा। चौथे यूजर ने कहा कि अब तो परिवार वाले भी जुगाड़ में मदद नहीं करते, पहले की तरह कुंभ में खोने की चिंता नहीं रही।