mahakumb

क्या बिजनेस फ्लॉप होने पर शख्स ने मार दिए घर के 6 सदस्य? पुलिस अभी भी कंफ्यूज

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Feb, 2025 01:59 PM

a man killed 6 people in kerala

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 23 वर्षीय युवक अफ्फान ने अपने परिवार के छह सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में उसकी मां दादी भाई और प्रेमिका शामिल हैं। इस खूनी मंजर को अंजाम देने के बाद अफ्फान खुद पुलिस स्टेशन...

नेशनल डेस्क: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 23 वर्षीय युवक अफ्फान ने अपने परिवार के छह सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में उसकी मां दादी भाई और प्रेमिका शामिल हैं। इस खूनी मंजर को अंजाम देने के बाद अफ्फान खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना गुनाह कबूल किया। यह घटना वेंजारामूडु इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार अफ्फान ने तीन अलग-अलग घरों में जाकर हत्याएं कीं। सबसे पहले उसने अपनी दादी सलमा बीवी को उनके घर में मौत के घाट उतारा। इसके बाद वह अपने घर गया और अपनी मां भाई और प्रेमिका को भी मौत के घाट उतार दिया।

अफ्फान के इस खौफनाक कदम के पीछे की वजह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि अफ्फान और उसके पिता खाड़ी देश में बिजनेस करते थे जिसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ था। इस वजह से उन पर काफी कर्ज हो गया था। परिवार वाले कर्ज चुकाने के लिए तैयार नहीं थे जिसके चलते अफ्फान ने यह खौफनाक कदम उठाया।

हालांकि पुलिस को अफ्फान के दावों पर संदेह है। पुलिस का कहना है कि वह नशे का आदी हो सकता है। इसलिए उसके मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अफ्फान की मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या उसने वाकई में जहर खाया था या नहीं।

इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। लोगों के मन में कई सवाल हैं। क्या वाकई में कर्ज की वजह से अफ्फान ने इतना बड़ा कदम उठाया? या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!